श्री शिवाय नमस्तुभ्यं दोस्तों
श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने रतलाम में वैशाख शिवरात्रि कथा में एक उपाय बताया इस उपाय को करने से आपके घर में धन संपदा की कभी कमी नहीं होगी आपके पास कभी भी लक्ष्मी की कमी नहीं होगी तो अगर आप लोग भी चाहते हैं कि आप लोगों के घर में पैसों की कभी कमी ना आए तो आप इस उपाय को कर सकते हैं क्योंकि यह उपाय सिर्फ धन संपदा का है और अगर आपने किसी को पैसे दिए हैं वह लौटा नहीं रहा है तो उसके लिए भी आप यह उपाय कर सकते हैं।
आप इस उपाय को वैशाख महीने की किसी भी दिन कर सकते हैं तो आपको करना क्या है वह आप ध्यान से पढ़िए।
सबसे पहले आपको एक सफेद कपड़ा की जरूरत पड़ेगी सफेद कपड़ा इतना लंबा होना चाहिए और इतना चौड़ा होना चाहिए कि सामने वाले को वह कपड़ा काम आ सके। वह कपड़ा लेने के बाद आपको उसमें 108 चावल के दाने रखना है टूटे हुए नहीं होने चाहिए आखा चावल का दाना होना चाहिए। 108 चावल के दाने रखने के बाद उसी सफेद कपड़े के अंदर आपको एक सफेद फूल रखना है सफेद फूल ना हो तो सफेद फूल की जगह एक अलग से चावल का दाना रख दीजिए।
अब आपको वैशाख महीने के किसी भी दिन इस सफेद कपड़े के अंदर यह 108 चावल के दाने और एक खुश रखने के बाद उसकी एक पोटली बना देना है और अपने घर के परिंडे के पास रख देना है।
परिंडे कहने का मतलब है जहां पर आपके घर में आपके रसोई घर में पीने का पानी रखा जाता हो उस जगह पर आपको एक कटोरी लेना है उस कटोरी के अंदर आपको सफेद कपड़े को पोटली बनाकर रख देना है।
अब उस कटोरी में उस पोटली को आपको अपने मटके के पास या जहां आप अपने घर में पीने का पानी भरते हो उस जगह पर रख देना है 3 दिनों के लिए वह 3 दिन वैशाख के महीने में कोई सी भी हो सकते हैं।
3 दिन के बाद चौथे दिन सुबह सुबह आपको उस पोटली को उठाना है कटोरी को वही रखे रहने देना है। पोटली को उठाने के बाद साथ ही में एक गोल बाती का घी का दीपक तैयार करना है। इसे लेकर शिवजी के मंदिर जाना है।
दीपक आप आटे का भी ले जा सकते हैं और मिट्टी का भी ले जा सकते हैं और दीपक में गोल बाती लगाकर उसमें भी आपको डाल कर ले जाना है और दीपक आपको शिवजी के मंदिर में जाकर ही जलाना है।
शिवजी के मंदिर जाने के बाद जो आप घी का दीपक तैयार करके ले गए हैं। उसे आपको शिवजी के सामने जला देना है।जब आप लोग यह दीपक जला रहे हो तो उस समय भगवान शिव से आपको अपनी मनोकामना बोल देना है या जिस कामना के लिए आपकी है उपाय कर रहे हैं वह काम ना बोल देना है और अगर आप लोगों को किसी से पैसा वापस लेना है आपने किसी को पैसा दिया होगा उसके लिए आप यह उपाय कर रहे हैं तो जब आप यह दीपक जला रहे हो तो उस व्यक्ति के नाम का स्मरण कर लीजिएगा कि भगवान इस व्यक्ति ने हमारा पैसा ले लिया है और यह वापस नहीं कर रहा है तो यह हमारा पैसा वापस कर दे ऐसा आपको भगवान शिव से बोल देना है जब आप वह दीपक जला रहे हो।
दीपक लगाने के बाद अब आप जो पोटली अपने साथ लेकर गए हैं उस पोटली के साथ में आपको कुछ दक्षिणा रखकर कहने का मतलब है कि कुछ पैसे रखकर उस पोटली को किसी भी मंदिर के ब्राह्मण जन को दे देना है अगर मंदिर के ब्राह्मण जन इस पोटली को लेने से मना कर देते हैं तो आप इस पोटली को किसी सौभाग्यवती नारी को दे सकते हैं जो इस पोटली का महत्व समझ सके आप अपने घर में भी सौभाग्यवती नारी को इस पोटली को दे सकते हैं।
पोटली को देने से पहले उसमें कुछ पैसे जरूर रख दीजिएगा।
यहां पर यह उपाय पूरा हो जाता है यह उपाय वैशाख महीने में करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी विशेषकर यह उपाय धन प्राप्ति के लिए बताया गया है और अगर आपको अपना पैसा किसी से वापस लेना है तो उसके लिए भी आप ही उपाय कर सकते हैं।
इस उपाय को समझने में आपको कोई समस्या आ रही हो तो उसे आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ओम नमः शिवाय