नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि नववर्ष 2023 का पहला सोमवार 2 जनवरी 2023 को आने वाला है और यह दिन बहुत ही खास है क्योंकि नववर्ष का दूसरा दिन सोमवार भगवान भोलेनाथ का विशेष दिन है इस दिन आप लोग कुछ ऐसे विशेष उपाय कर सकते हैं जिन उपाय को करने से आपके जीवन में आपको आनंद की प्राप्ति होगी साथ ही में आपकी कोई विशेष मनोकामना है तो वह भी पूर्ण होगी धन प्राप्ति के लिए भी आप कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं रोग मुक्ति के लिए भी आप कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं और भी कुछ ऐसे विशेष उपाय है जो कि आप अपनी इच्छा अनुसार जरूर कर सकते हैं।
पहला उपाय (मनोकामना पूर्ति)
सोमवार के दिन आपको प्रातः काल एक लोटा जल लेकर जाना है पर इस एक लोटा जल को अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पांच जगहों पर इस प्रकार से चढ़ाना है जैसे हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले जैसे ही आप लोग शिव जी के मंदिर में जल लेकर पहुंचेंगे तो सबसे पहले आपको शिवजी की जलाधारी के ऊपर जो गणेश जी का स्थान होता है वहां पर थोड़ा सा जल चढ़ाना है।
उसके बाद कार्तिकेय जी का स्थान जो शिवजी की जलधारी के ऊपर होता है वहां पर आपको थोड़ा सा जल चढ़ाना हैं।
उसके बाद जलाधारी के ऊपर माता अशोक सुंदरी वाले स्थान पर थोड़ा सा जल चढ़ाना है।
उसके बाद शिवजी का जो कटी भाग होता है मतलब माता पार्वती के हस्त कमल पर शिवलिंग रखा हुआ होता है और शिवलिंग का जो गोलम गोल भाग रहता है उसे हम कटी भाग कहते हैं तो आपको थोड़ा-थोड़ा जल उस पूरे गोल कटी भाग पर चढ़ा देना है।
अब आप के लोटे में जितना भी चल बचा हुआ होगा वह आपको पूरा शिवलिंग पर चढ़ा देना है।
यह 5 स्थानों पर जल चढ़ा कर आपको भगवान शिव जी से अपनी मनोकामना बोल देना है।
दूसरा उपाय (धन प्राप्ति)
अगर आप नए साल की पहली सोमवार को धन प्राप्ति का कोई उपाय करना चाहते हैं तो इसके लिए जब आप लोग एक लोटा जल शिवजी पर चढ़ाने के लिए लेकर जा रहे हो तो उसे एक लोटा जल के अंदर आपको एक कमलगट्टा डाल देना है। कमलगट्टा डालकर शिवजी के मंदिर में इस जल को शिव जी की शिवलिंग के ऊपर समर्पित कर देना है इस प्रकार से समर्पित करना है कि जो कमलगट्टा आपने जल के अंदर डाला है वह अपने आप शिव जी की शिवलिंग के ऊपर चढ़ जाए और इस कमलगट्टे को आपको वापस नहीं लाना है।
तीसरा उपाय (क़र्ज़ मुक्ति)
अगर आपके ऊपर बहुत सारा कर्जा हो गया है तो आपको यह उपाय इस सोमवार को जरूर करना चाहिए। यह उपाय आपको सोमवार के दिन शाम के समय मतलब प्रदोष काल में करना है।
इस उपाय को करने के लिए आपको किसी भी बेलपत्र के वृक्ष के नीचे जाना होगा और वहां पर आपको अपने घर से थोड़ा सा गुड़ या थोड़ी सी शक्कर लेकर जाना है और एक गोल बाती का घी का दीपक तैयार करके लेकर जाना है।
सोमवार के दिन शाम के समय प्रदोष काल में बेलपत्र के वृक्ष के नीचे पहुंचकर वहां पर आपको गुड़ या शक्कर समर्पित करनी है उसके बाद घी का दीपक जो आप लेकर गए हैं उसे जला देना है और भगवान से प्रार्थना करना है कि हमारे ऊपर जो कर्जा है उससे हम बाहर आ जाए।
चौथा उपाय (रोग मुक्ति)
अगर आप लोग चाहते हैं कि इस नए वर्ष में आपके घर में परिवार में कभी कोई रोग बीमारी प्रवेश ना करें तो यह उपाय आपको जरूर करना चाहिए।
इस उपाय में आप जब प्रथा का सुबह-सुबह एक लोटा जल लेकर जाएंगे तो एक लोटा जल के अंदर आपको थोड़ा सा शुद्ध देसी गाय का कच्चा दूध डालना है। उसके बाद 5 काली मिर्ची लेना है और उसी जल के अंदर डाल देना है अब इस जल को लेकर आपको शिवजी के मंदिर जाना है। शिवलिंग के ऊपर इस जल को पूरा समर्पित कर देना है और भगवान से प्रार्थना करना है कि आपके घर परिवार में कभी कोई बीमारी प्रवेश ना करें आपका घर परिवार हमेशा रोगमुक्त रहे।
यह वह विशेष उपाय थे जो कि आप सोमवार के दिन करते हैं तो निश्चित ही आपको आपके जीवन में बहुत कुछ फल देखने को मिलेगा। इन उपायों को करने में यह समझने में कोई भी समस्या आती है तो आप उनसे कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
ओम नमः शिवाय