नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि 26 नवंबर 2023 को देव दीपावली का दिन है और इसी देव दीपावली का पंडित जी ने अपनी देव दीपावली शिव महापुराण कथा में 7 फूल और 7 दीपक वाला नया उपाय बताया है, जिसे आज हम आपको आज किस लेख में समझने वाले हैं।
जैसे कि आप उपाय के नाम में ही समझ सकते हैं कि 7 फूल और 7 दीपक वाला यह उपाय है तो सीधी सी बात यह है कि इसमें हमें 7 फूल और 7 दीपक का प्रयोग करना पड़ेगा।
इस उपाय के लिए आपको 7 ऐसे फूल लेने हैं जो भगवान शिव जी पर समर्पित होते है। उदाहरण के लिए अगर आप लोग गेंदें का फूल ले रहे हैं तो आपको 7 फूल गेंदें के ही लेना है। मतलब आप जो फूल ले रहे हैं वह एक ही फूल हो अलग-अलग फूल नहीं लेना है।
इसके बाद में आपको 7 दीपक लेना है जो दीपक आप मिट्टी के भी ले सकते हैं और आटे के भी बना सकते हैं पर इस उपाय में मिट्टी के दीपक लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। इन मिट्टी के दीपक के अंदर आप एक-एक लंबी बाती रखेंगे और शुद्ध देसी गाय का डाल देंगे।
अब आपको अपने 7 फूल और 7 दीपक एक थाली में रख लेने हैं और प्रातः काल सुबह-सुबह आपको शुद्ध होकर स्नान करके अपने पूरे घर की साफ सफाई करके विशेष रूप से अपने रसोई घर की साफ सफाई करके इस थाली को लेकर अपने रसोई घर में आ जाना है।
अपनी रसोई घर में जहां पर आपके पीने का पानी रखा जाता हो या परिंडा रखा जाता हो या आपके रसोईघर में जहां पितरों का स्थान हो वहां पर आप लोगों को सबसे पहले अपने 7 फूल को समर्पित कर देना है या वहीं पर रख देना है।
इसके बाद में आपने जो 7 लंबी बातें के शुद्ध देसी गाय के घी के दीपक तैयार किए हैं उन दीपक को भी आपको इन फूलों के सामने रख देना है।
यह काम आपको देव दीपावली को सुबह के समय करना है लगभग 10:11 बजे से पहले यह उपाय कर लेना है और यह उपाय घर के माता बहनों को ही करना है।
अब जैसे ही सुबह आपने जो साथ दीपक लगाए हुए थे वह दीपक जैसे ही पूरे जल जाए। उसके बाद आप लोगों को पूरे दिन में से कभी भी उन 7 फूलों को उठाकर भगवान शिव जी के मंदिर लेकर जाना है और भगवान शिव जी पर इन सातों फूलों को चढ़ा देना है और 2 से 5 मिनट तक भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना और विनती करना है।
उसके बाद में आपको इन सा फूल में से कोई भी एक फूल कुबेर भंडारी का नाम लेते हुए भगवान शिव जी का आशीर्वाद लेते हुए उठा लेना है और इस फूल को लेकर सीधा अपने घर आ जाना है।
आप इस एक फूल को घर पर लाकर किसी भी अच्छे और शुद्ध स्थान पर रख दीजिए जैसे कि आपके घर में जहां पर भगवान जी विराजित हो, आप वहां पर इस फूल को रख दीजिए और इस फूल को आपको सुरक्षित रखना है ताकि यह फूल हमेशा आपके घर में रहे क्योंकि यही वह फूल है जिससे आपके घर में बरकत रहेगी और कभी भी पैसों की धान की कमी नहीं रहेगी।
अगर आप चाहे तो इन सातों फूलों को आप भगवान शिव जी के मंदिर के अलावा किसी भी बड़े बेलपत्र के वृक्ष के नीचे, आवले के वृक्ष नीचे या पीपल के वृक्ष के नीचे भी जाकर समर्पित कर सकते हैं और वहां से भी एक फूल उठाकर अपने घर में बरकत के लिए रख सकते हैं।
यह उपाय पंडित जी ने अपनी देव दीपावली शिव महापुराण कथा में बताया था और इसी कथा में पंडित जी ने यह भी बताया था कि देवी दीपावली 26 नवंबर 2023 को है।
अगर आपको इस उपाय को करने में या समझने में कोई भी दिक्कत या परेशानी आती है तो सीधा आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद