अयोध्या से आए पीले चावलों का क्या करें, पीले चावलों का महत्व क्या है 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ayodhya se aaye chawal ka kya kare in hindi 2024, pile chawal ka mahatva, pile chawal ka kya kare, chawal na aaye to kya kare, (अयोध्या के पीले चावलों का क्या करें 2024, पीले चावल का महत्व क्या है, पीले चावल ना आए तो क्या करें, पीले चावल क्या है)

हेलो दोस्तों, अयोध्या से पूजित अक्षत (चावल) को देश के सभी राज्यों में अलग-अलग जगह पहुंचाया जा रहा है,जिसे निमंत्रण पत्रिका और श्री राम जी के चित्र पहुंचने के तहत काम किया जा रहा है। हालांकि यह पीले चावल लोगों के घर-घर तक पहुंचा जा रहे हैं जिसे अयोध्या में बना रहे राम मंदिर में आमंत्रण के रूप में भक्त लोग स्वीकार कर रहे हैं। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह संशय बना हुआ है कि अयोध्या से आए पीले चावलों का क्या करें। इसके अलावा चावलों के साथ-साथ पूजा की सामग्री भी भेजी जा रही है। अयोध्या से पूजा करते ही इंसानो को लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है ऐसे में लोग बहुत ही सावधानी बरत रहे हैं कि कहीं अनजाने में उनसे ऐसी गलती ना हो जाए, जिससे कि पूजित चावल का अपमान हो। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे अयोध्या से आए इन चावलों का क्या करना है अंत तक आप हमारे साथ बने रहिएगा।

राम मंदिर के चावल का क्या करे 

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसी बीच अयोध्या से पीले चावल पहुंचाए जा रहे हैं जो हमारी सनातन धर्म में एक प्रकार से आमंत्रण देने को दर्शाते हैं। इन पीले चावलों का उपयोग आप पूजा करने के बाद ही करें उससे पहले बिल्कुल भी ना करें। यदि आपके घर भी अयोध्या से पूजित पीले चावल आए हैं, तो आप उनका क्या करें हम आपको कुछ इस प्रकार से बताएंगे।

1) शुभ कार्य के लिए करे उपयोग 

यदि आपके घर भी अयोध्या से पूजित पीले चावल आए हैं तो आप उन्हें किसी भी प्रकार के शुभ कार्यक्रमों में उपयोग कर सकते हैं। पीले चावल हमारे सनातन धर्म में आमंत्रण देने की एक परंपरा होती है, जिसे किसी भी शुभ कार्य करने से पहले किया जाता है। ऐसे में यदि आपके घर भी यह पीले चावल आए हैं तो आप बहुत ही सौभाग्यशाली हैं आप उन्हें अपने घर में रख सकते हैं या फिर घर में होने वाले किसी भी शुभ कार्य के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं। या फिर आप इन पीले चावलों को तिलक लगाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं इससे आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी और खुशियां भी आएगी।

2) लक्ष्मी मां की कृपा के लिए उपाय

यदि आपके घर में हमेशा आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है तो आप अयोध्या से आए पीले चावलों को अपने घर की तिजोरी में लाल कपड़े में भरकर रख दें, इससे आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। क्योंकि हिंदू धर्म में चावल के बिना किसी भी प्रकार की पूजा संभव नहीं होती ऐसे में राम मंदिर से आए पीले चावल को आप घर की तिजोरी में अवश्य रख सकते हैं।

3) शादी में दान कर सकते है 

अयोध्या से आए पीले चावलों का आप अपने घर में उपयोग में ले सकते हैं या फिर यदि आपके घर की किसी बेटी की शादी है तो आप उसे भी यह दान में दे सकते हैं। अयोध्या से आई है चावल एक प्रकार से पूजित चावल होंगे इस आप बेटी को दान में दे सकते हैं जिससे आपकी बेटी के घर में बरकत होगी और सुख, शांति, समृद्धि भी बनी रहेगी।

4) घर आई दुल्हन के लिए चावल का महत्व 

अयोध्या से आए पीले चावलों को नई दुल्हन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जिस घर में नहीं दुल्हन प्रवेश करती है वहां साक्षात मां अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में यदि आप यह पीले चावल घर में आई नई दुल्हन की झोली में डाल दें तो इससे घर में सदैव अन्नपूर्णा मां की कृपा बनी रहती है और हनुमान जी का भी आशीर्वाद सदैव बना रहता है। 

5) प्रसाद के लिए करे उपयोग 

अयोध्या से आए पीले चावलों को आप यदि कहीं नहीं देना चाहते तो उसका सबसे अच्छा सरल उपाय है उन चावलों से आप भगवान श्री राम के लिए भोग बना लें। आप चाहे तो मीठे चावल का भोग तैयार कर सकते हैं या फिर उसमें दूध डालकर केसर वाली खीर भी बना सकते हैं। पीले चावल से बने भोग को आप अपने पूजा स्थल पर भगवान को भी अर्पण कर सकते हैं इसके अलावा घर के सभी सदस्यों में बांट कर भोग ग्रहण कर सकते हैं। 

सनातन में पीले चावलों का महत्व 

हमारे सनातन धर्म में पीले चावलों का महत्व सर्वाधिक माना जाता है क्योंकि हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्यक्रम को करने से पहले पीले चावल देने का रिवाज चलता है जिसे आमंत्रण देने के रूप में किया जाता है। अयोध्या में बना रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए देश में सभी भक्तों को आमंत्रित करने हेतु यह पीले चावल बनते जा रहे हैं जिस देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है।

पीले चावल ना आए तो क्या करें 

दोस्तों, यदि आपके पास अयोध्या से पीले चावल नहीं आते हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अयोध्या से आए चावलों को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है ऐसे में पूरे देश के लोगों को 22 जनवरी से पहले चावल भेजना नामुमकिन है। यदि आपके पास पीले चावल नहीं आए हैं तो आप अपने आसपास की दुकान से चावल खरीद सकते हैं।  राशन की दुकान में जाते समय आप उससे पूजन के उपयोग में होने वाले सावुत चावल मांगे और उसे आप हल्दी मिलाकर पीले करके पूजा में रख सकते हैं।

दोस्तों, आज हमने आपको अयोध्या से आए पीले चावलों का क्या करना है इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आपके आसपास या आपके यहां भी अयोध्या से पीले चावल आते हैं तो आप उन्हें पूजा करने के बाद ही उपयोग में लें।

धन्यवाद

Leave a Comment

Amavasya Kab Hai 22024 masik shivratri january 2024 date Pradosh Vrat 2024 January Kab Hai vinayak chaturthi 2024 in hindi Safla Ekadashi Kab Hai 2024