नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की देवशयनी एकादशी आने वाली है और साल की सबसे बड़ी और विशेष एकादशियों में से एक देवशयनी एकादशी होती है। देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योग निद्रा में जाते हैं जिसे हम चातुर्मास भी कहते हैं और इन चार महीना में सारे शुभ या मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं जैसे की विवाह और गृह प्रवेश जैसे सारे कार्य प्रतिबंधित होते हैं।
देवीशयनी एकादशी कब है
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई 2025 रविवार के दिन रहेगी।
देवशयनी एकादशी की तिथि कब से कब तक है
देवीशयनी एकादशी की तिथि 5 जुलाई 2025 शनिवार को शाम 6:59 मिनट से शुरू हो जाएगी और इसकी समाप्ति 6 जुलाई 2025 रविवार को रात 9:14 मिनट पर होगी।
दशमी तिथि कब है
दशमी तिथि 5 जुलाई 2025 शनिवार के दिन है।
द्वादशी तिथि कब है
द्वादशी 7 जुलाई 2025 सोमवार के दिन है।
द्वादशी तिथि कब से कब तक है
द्वादशी तिथि की शुरुआत 6 जुलाई 2025 रविवार को रात 9:15 मिनट से हो जाएगी और इसकी समाप्ति 7 जुलाई 2025 सोमवार को रात 11:10 मिनट पर होगी।
देवीशयनी एकादशी व्रत का पारण कब करें
एक सैनी एकादशी व्रत का पारण 7 जुलाई 2025 सोमवार के दिन सुबह 5:26 मिनट से लेकर सुबह 8:36 मिनट के बीच में करना है। व्रत का पारण हमेशा शुभ समय नहीं करना चाहिए।
देवशयनी एकादशी को भद्रा का समय कब है
देवीशयनी एकादशी के दिन भद्रा का समय 6 जुलाई 2025 रविवार के दिन सुबह 8:08 मिनट से शुरू हो जाएगा और रात 9:14 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी और यह भद्रा पाताल लोक में रहेगी जिसका हमारी पृथ्वी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा इसलिए आप इस समय में व्रत पूजन सब कुछ कर सकते हैं।
देवीशयना एकादशी का व्रत कैसे करें
देवशयनी एकादशी के व्रत में आपको दशमी के दिन से ही लहसुन प्याज नहीं खाना है, चावल नहीं खाना है और एक टाइम भोजन करना है। सूर्यास्त के बाद आपको कुछ नहीं खाना है और इस दिन तुलसी जी के पत्ते भी तोड़कर रख लेने हैं यह आपको भगवान को भोग लगाने में काम आएंगे।
देवशयनी एकादशी के दिन आप व्रत रखेंगे जिसमें आप पानी पी सकते हैं, फलहार वगैरा भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको देवशयनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन सुबह-सुबह द्वादशी के दिन सुबह-सुबह करना है। इसी के साथ आपका व्रत पूरा हो जाता है।
देवशयनी एकादशी से जुड़ी हुई हमने आपको सारी जानकारी दे दी है अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
राधे राधे