नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि 2025 में प्रयागराज में 12 सालों के बाद आने वाला महाकुंभ लगने वाला है जिसकी तैयारियां प्रयागराज में चल भी रही है इस कुंभ के मेले में आने की पूरे भारत देश विदेश के लोग आने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें लोगों ने अपनी ट्रेन की टिकट बुक कर ली है, कुछ लोगों ने बस की टिकट बुक कर ली है तो कुछ लोग अपने-अपने साधनों से प्रयागराज पहुंचने की पूरी प्लानिंग बना चुके हैं तो इस लेख में आप लोगों को प्रयागराज में लगने वाले इस महाकुंभ मेले से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिलने वाली है।
महाकुंभ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बहुत ही बड़ा कुंभ है जो की 12 सालों में एक बार लगता है, इस महाकुंभ में देश-विदेश के साधु संत नागा बाबा शामिल होते हैं और महाकुंभ में स्नान का बहुत ही बड़ा महत्व बताया गया है और स्नान में भी महाकुंभ में शाही स्थान होते हैं जिसका महत्व बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है। सबसे पहले हम यह जानते हैं कि इस बार महाकुंभ कब लगने वाला है, कितनी तारीख से लेकर कितनी तारीख तक लगेगा और इसकी क्या खास बातें हैं।
महाकुंभ मेला कब है
महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में लगने वाला है।
महाकुंभ कहां लगने वाला है
महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला है जहां 3 नदियों का संगम है जिसे संगम भी हम लोग कहते हैं।
महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख कौन सी है
पहला शाही स्नान कब है
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगा।
दूसरा शाही स्नान कब है
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन होगा।
तीसरा शाही स्नान कब है
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन होगा।
चौथा शाही स्नान कब है
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का चौथा शाही स्नान 3 फरवरी 2025 को वसंत पंचमी के दिन होगा।
पांचवा शाही स्नान कब है
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का पांचवा शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को मां की पूर्णिमा के दिन होगा।
छठवा शाही स्नान कब है
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का छठवा शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा।
शाही स्नान का इतना बड़ा महत्व क्यों है
शाही स्नान के समय देश-विदेश के बड़े-बड़े साधु संत बाबा पहले स्नान करते हैं उसके बाद सभी लोग स्नान करते हैं इस स्नान को करने के बाद हमारे शरीर से सारी बुराइयां बाहर आती हैं और हमारे पाप भी नष्ट होते हैं।
इसके अलावा प्रयागराज के महाकुंभ में आप पूरे समय में किसी भी दिन आ सकते हैं और इस महाकुंभ में मेला का लाभ उठा सकते हैं।