Mahashivratri Upay Pradeep Mishra | प्रदीप मिश्रा जी के शिवरात्रि के उपाय

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि है और महाशिवरात्रि साल की सबसे बड़ी शिवरात्रि होती है, इसलिए दोस्तों इस शिवरात्रि के दिन बहुत सारे कुछ बड़े उपाय किए जाते हैं जो कि खुद पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने अपनी पिछली कुछ शिवमहापुराण कथा में बताएं हैं, जो उपाय आज हम आपको बताने वाले हैं आप अपने हिसाब से इन उपायों को कर सकते हैं और उपायों को फल ले सकते हैं।

महाशिवरात्रि 2024 के दिन किया गया किसी भी उपाय का फल आपको बहुत ही जल्दी मिलता है और बहुत बड़ा होकर मिलता है क्योंकि इस दिन भगवान शिव जी की कृपा बहुत ही ज्यादा और बड़ी होकर मिलती है और इस दिन भगवान शिव जी बहुत ही आसानी से प्रसन्न भी होते हैं और वह हमारी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं।

Table of Contents

महाशिवरात्रि का पहला उपाय

Mahashivratri का पहला उपाय आपकी मनोकामनापूर्ति का है, अगर आपकी किसी भी प्रकार की कोई मनोकामना है जो कि लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो आप अपनी उस मनोकामना के लिए इस मनोकामना पूर्ति वाले उपाय को कर सकते हैं।

यह उपाय किसको करना है

यह उपाय उस व्यक्ति को करना है जिस व्यक्ति की कोई भी मनोकामना है और उसे वह भगवान शिव जी से पूर्ण करवाना चाहते हैं।

यह उपाय को किस समय करना है

इस उपाय को आपको मुख्य रूप से सुबह के समय करना है अगर किसी कारणवश्यक सुबह के समय उपाय को नहीं कर पाते हैं तो आप शाम के समय प्रदोष काल में भी इस वाले उपाय को कर सकते हैं।

इस उपाय की सामग्री

इस उपाय में आपको मात्र दो सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • 1 काली मिर्च 
  • 7 काली तिल के दाने

उपाय को करने की विधि

सबसे पहले आपको इस उपाय की सामग्री तैयार करके रख लेनी है और जिस समय आप लोग अपना यह वाला उपाय कर रहे हो उसे समय आपको अपने घर से शुद्ध होकर, स्नान करके अपने घर के पास में जो शिव मंदिर है वहां पर पहुंच जाना है।

भगवान शिव जी के मंदिर में पहुंचने के बाद पहले आप अपनी पूजन अर्चना कर लें। जैसे कि जल चढ़ाना, बेलपत्र चढ़ाना, फूल चढ़ाना और जो आपकी पूजा अर्चना है वह पहले आप लोग कर ले। उसके बाद में आप लोगों को शिवलिंग के पास में बैठकर यह वाला उपाय करना है।

आपको सबसे पहले अपनी 1 काली मिर्च और 7 काली तिल के दाने अपनी सीधे हाथ की हथेली में पकड़ लेना है और इन दोनों को एक साथ भगवान शिव जी की शिवलिंग के ऊपर समर्पित कर देना है। आप चाहे तो एक काली मिर्ची और सात काली तिल के दाने अलग-अलग समर्पित कर सकते हैं।

अब जैसे ही आप लोग एक काली मिर्च और सात काली तिल के दानों को भगवान शिव जी की शिवलिंग के ऊपर समर्पित कर देते हैं उसके बाद में भगवान से अपनी वह मनोकामना आप लोग बोल दीजिए जिस मनोकामना के लिए आप अपना यह वाला उपाय कर रहे हैं।

अब आपका यह वाला उपाय पूरा हो जाता है।

इस उपाय को करने से कितने दिन में मनोकामना पूर्ण हो जाएगी

इस उपाय को करने के बाद आपकी जो भी मनोकामना होगी वह बहुत ही जल्दी पूर्ण हो जाएगी क्योंकि आपने इस उपाय को साल की सबसे बड़ी महाशिवरात्रि के दिन किया है।

महाशिवरात्रि का दूसरा उपाय 

महाशिवरात्रि के दूसरे उपाय को करने से अगर आपके घर में लड़ाई झगड़ा बहुत होता है, आपके घर में प्रेम बिल्कुल भी नहीं है तो आप लोगों को यह वाला उपाय करना चाहिए।

यह उपाय किसको करना है

यह उपाय पूरे घर परिवार में से कोई भी एक सदस्य कर सकता है, जिसको अपने घर परिवार में सुख और शांति और प्रेम को बढ़ाना है।

यह उपाय किस समय करना है

इस उपाय को मुख्य रूप से आपको सुबह के समय करना है।

इस उपाय की सामग्री

इस उपाय में आप लोगों को 7 गेहूं की बाली की आवश्यकता होगी। अगर आप लोग समझ नहीं पाए हैं तो हम आपको बता दें कि गेहूं खेत में लगे हुए होते हैं। उस खेत में गेहूं की बालियां होती है जिसके अंदर गेहूं उपस्थित होता है तो मात्र आपको वहीं गेहूं की 7 बालियां तोड़कर लानी है और फिर उसको इस उपाय में प्रयोग करना है।

इस उपाय की विधि

इस उपाय में सबसे पहले आपके 7 गेहूं की बाली तोड़कर अपने घर पर लाकर तैयार कर लेना है। उसके बाद में आपको शुद्ध होकर स्नान करके ही इस वाले उपाय को करना है।

इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपनी सात गेहूं की बाली को तोड़कर अपने पूरे घर में घूमना है। मतलब आपके घर में जितना भी एरिया है जितनी जगह है, सब जगह इन सात गेहूं की बाली को अपने सीधे हाथ के हथेली में रखकर घूम लीजिए।

उसके बाद में आप लोगों को अपनी इन 7 गेहूं की बोलियों को अपने घर में घूमकर अपने घर के पास में जो भी शिव मंदिर हो वहां पर जाकर शिवलिंग के ऊपर इन्हें समर्पित कर देना है और अपने घर परिवार के लिए भगवान शिव जी से प्रार्थना करना है कि आपके घर में कभी भी लड़ाई झगड़ा ना हो, सदैव प्रेम बना रहे।

इस उपाय को करने के बाद उपाय का फल कब मिलेगा

इस उपाय को करने के बाद उपाय का फल आपको कुछ ही समय के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा और आपके घर में प्रेम भी बढ़ने लग जाएगा।

महाशिवरात्रि का तीसरा उपाय

महाशिवरात्रि के दिन का तीसरा उपाय करने से अगर आपके घर में किसी का व्यापार, बिजनेस, धंधा या खेती है तो उसमें वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही में आपके घर में माता लक्ष्मी जी की जो कृपा है वह भी अच्छी हो जाएगी और आपके घर में पैसों की धन की कभी कमी नहीं आएगी।

यह उपाय किसको करना है

यह उपाय उस व्यक्ति को करना है जिस व्यक्ति का किसी भी तरह का व्यापार है या बिजनेस है या दुकान है या खेती है तो वह व्यक्ति इस उपाय को अपने हाथों से करें।

इस उपाय को किस समय करना है

इस उपाय को करने का एक मुख्य समय है जो की रात के 12:00 का है, इस उपाय को आप इस समय के अलावा और किसी समय नहीं कर सकते हैं।

इस उपाय की सामग्री

इस उपाय में आपको 1 धतूरा और थोड़ी सी हल्दी और एक लाल कपड़े के टुकड़े की आवश्यकता पड़ेगी।

इस उपाय को करने की विधि

इस उपाय में सबसे पहले आप लोगों को अपना 1 धतूरा तैयार कर लेना है और उस धतूरे को तैयार करके आपको उस हल्दी में भिगो लेना है, आप चाहे तो सूखी हल्दी में भी उसे धतूरे को भिगो सकते हैं या तो हल्दी में पानी डालकर भी इस धतूरे को हल्दी में भिगो सकते हैं।

इस धतूरे को हल्दी में भिगोने के बाद महाशिवरात्रि के दिन रात्रि को 12:00 बजे आपको भगवान शिव जी के मंदिर जाना है या ऐसे स्थान पर जाना है जहां पर शिवलिंग विराजित हो और वहां पर जाकर इस हल्दी वाले धतूरे को सबसे पहले आपको शिवलिंग के ऊपर भगवान से प्रार्थना करते हुए चढ़ाना हैं।

उसके बाद में इस धतूरे को वहीं पर आपको आधे घंटे के लिए छोड़ देना है और आपको शिव जी के मंदिर के बाहर आकर बैठ जाना है। मंदिर के बाहर या शिवजी की चौखट पर बैठकर आधे घंटे तक आपको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करना है।

जैसे ही आधा घंटा हो जाता है आप लोगों को रात 12:30 बजे के करीब वापस से शिवलिंग के पास में जाना है और अपने उसे धतूरे को उठाना है और आप अपने साथ में जो एक लाल कपड़े का टुकड़ा लेकर आए होंगे। उसे लाल कपड़े के टुकड़े के अंदर इस हल्दी में भिगोए हुए धतूरे को रख लीजिए और उसे कपड़े को बांध लीजिए।

अब इस लाल कपड़े को लेकर आप अपने घर पर आ जाइए और सुबह के 4:00 बजे से पहले आप इस लाल कपड़े को अपने व्यापार, बिजनेस, दुकानदारी या खेत वाली जगह पर रखें। अगर आप इस उपाय को अपने घर में धन वृद्धि के लिए कर रहे थे तो आप इस लाल कपड़े को अपने घर ही में रख लें। अगर व्यापार, बिजनेस के लिए कर रहे थे तो अपने व्यापार, बिजनेस वाली जगह पर इसे बांध दें और अगर खेती के लिए कर रहे थे तो खेती वाली जगह पर थोड़ा सा गड्ढा खोदकर इस लाल कपड़े को वहीं पर गाढ़ दें।

उसके बाद में आपका यह उपाय पूर्ण हो जाता है।

इस उपाय का फल कब तक मिलेगा

इस उपाय को करने के बाद इस उपाय का फल आपको तुरंत ही मिलना शुरू हो जाएगा क्योंकि आप इस उपाय को महाशिवरात्रि के दिन कर रहे हैं।

महाशिवरात्रि का चौथा उपाय

महाशिवरात्रि के चौथे उपाय को करने से अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की रोग और बीमारी किसी व्यक्ति को लगी हुई है तो उस व्यक्ति के लिए आप लोगों को यह महाशिवरात्रि का उपाय करना चाहिए।

इस उपाय को किसको करना है

इस उपाय को उस व्यक्ति को करना है जिस व्यक्ति को रोग और बीमारी ने घेरा हुआ है। अगर वह व्यक्ति इस उपाय को करने में सक्षम नहीं है तो उसके घर परिवार में से कोई और भी इस उपाय को उस व्यक्ति के लिए कर सकता है।

इस उपाय को किस समय करना है 

इस उपाय को आपको महाशिवरात्रि के दिन दोपहर 12:00 बजे करना है।

इस उपाय की सामग्री

इस उपाय में आपको 7 बेर की आवश्यकता होगी जो कि आप कहीं से खरीद कर भी ला सकते हैं या किसी बेर के पेड़ से भी तोड़ सकते हैं।

इस उपाय की विधि

इस उपाय को करने के लिए आप लोगों को अपने घर के पास ही में जो शिव मंदिर हो वहां पर जाना है। अपने साथ बेरो को लेकर उससे पहले जिस व्यक्ति के लिए आप लोग यह वाला उपाय कर रहे हैं, जिस व्यक्ति की रोग और बीमारी को दूर करने के लिए आप लोग यह वाला उपाय कर रहे हैं। उस व्यक्ति के ऊपर से इन सात बेरो को एक बार उतारकर फिर इन सात बैरों को आपको भगवान शिव जी की शिवलिंग के ऊपर समर्पित कर देना है और भगवान से प्रार्थना कर लेना है।

इस उपाय का फल कब तक मिलेगा

इस उपाय को करने के बाद आपकी रोग और बीमारी धीरे-धीरे दूर होना शुरू हो जाएगी।

महाशिवरात्रि का पांचवा उपाय

महाशिवरात्रि के इस पांचवें उपाय को करने से आपकी किसी भी प्रकार की जो विशेष मनोकामना होगी वह पूर्ण होगी। आपके जीवन से दुख और कष्ट भी दूर होंगे और इस उपाय से वह व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा जो मदिरा जैसे कई प्रकार के नशे करता है।

इस उपाय को किसको करना है

इस उपाय को उस व्यक्ति को करना है जिसकी किसी भी प्रकार की मनोकामना हो या इस उपाय को आप किसी और व्यक्ति की भलाई के लिए भी कर सकते हो।

इस उपाय को किस समय करना है

इस उपाय को आपको शाम के समय प्रदोष काल में करना है।

इस उपाय की सामग्री

इस उपाय में आपको 1 धतूरा और 7 बेलपत्र के वृक्ष के कांटे की आवश्यकता होगी।

इस उपाय की विधि

इस उपाय को करने के लिए आप लोगों को शाम के समय एक धतूरा और सात बिलपत्री के पेड़ के कांटे तैयार करके रख लेने हैं और इन्हें अपने घर के पास ही में जो शिव मंदिर हो जहां पर शिवलिंग विरासत हो वहां पर लेकर जाना है और शिवजी के मंदिर के अंदर प्रवेश करके आपको पहले पूजन अर्चना करना है, भगवान शिव जी के दर्शन करना है। उसके बाद में अपना यह एक धतूरा और बेलपत्र के पेड़ के सात कांटे शिवजी की शिवलिंग के ऊपर समर्पित कर देना है इसके बाद में आप भगवान शिव जी से प्रार्थना करें और उनसे निवेदन करें।

इस उपाय से मनोकामनाकब पूरी होगी

इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना बहुत ही जल्द पूरी हो जाएगी क्योंकि आपने इस उपाय को महाशिवरात्रि के दिन पर किया है।

हमने आपको 2024 में पढ़ने वाली 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के पांच ऐसे उपाय बताएं हैं जो कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताए गए हैं और यह उपाय पंडित जी ने अपनी शिव महापुराण कथा में ही बताएं हैं। आप इन उपायों को करके इन उपायों को फल भी ले सकते हैं। उपाय को करते समय मन में विश्वास और श्रद्धा जरुर रखिएगा। ताकि आपको आपके उपाय का फल बहुत ही जल्दी मिल सके अगर आपको उपाय करने में कोई भी दिक्कत परेशानी आती है तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

Leave a Comment

Amavasya Kab Hai 22024 masik shivratri january 2024 date Pradosh Vrat 2024 January Kab Hai vinayak chaturthi 2024 in hindi Safla Ekadashi Kab Hai 2024