रक्षाबंधन कब है 14 या 15 अगस्त || Raksha Bandhan Kab Hai 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रक्षाबंधन कब है, 30 या 31 अगस्त, रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त, भद्राकाल क्या है, भद्राकाल कब लगेगा, रक्षाबंधन के दिन राखी कब बांधे, Raksha Bandhan Kab Hai 2023, Raksha Bandhan Kab Hai 30 Ya 31 August, Raksha Bandhan Bhadra Kaal, Rakhi Kab Bandhe, Raksha Bandhan Subh Muhurat, Rakshan Bandhan 2023

नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है और इस बार रक्षाबंधन के दिन ही एक ऐसा भद्राकाल पड़ रहा है जिसको लेकर सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं और चिंतित हैं कि आखिर हम लोग इस बार रक्षाबंधन कैसे मनाएंगे। दोस्तों अगर देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में यह भद्राकाल रक्षाबंधन के दिन आ रहा है, जिसके कारण हम रक्षाबंधन सही से नहीं मना पाते हैं तो आखिर भद्राकाल होता क्या है, क्यों रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल पढ़ने से हम राखी नहीं बांधी सकते और अगर भद्राकाल पड़ भी रहा है तो हमें राखी कब बांधनी चाहिए। यह सारे प्रश्नों के जवाब आपको आज किस लेख में मिल जाएंगे।

रक्षाबंधन कब है 2023

रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और यह रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार 30 अगस्त 2023 को है।

रक्षाबंधन कब से कब तक है

रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 से शुरू होगा जो कि अगले दिन 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 तक चलेगा।

रक्षाबंधन में भद्राकाल कब है

रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त 2023 को ही सुबह 10:58 से ही भद्राकाल भी शुरू हो जाएगा और यह भद्राकाल 30 अगस्त 2023 को रात्रि को 09:01 तक रहेगा।

Raksha Bandhan 2023

पूर्णिमा तिथि, रक्षाबंधन कब है30 अगस्त 2023
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 से
पूर्णिमा तिथि समाप्त31 अगस्त को सुबह 7:05 पर
भद्रा काल प्रारंभ30 अगस्त को सुबह 10:58 से
भद्रा काल समाप्त30 अगस्त को रात्रि 9:01 बजे

रक्षाबंधन में राखी कब बांधनी चाहिए

इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को शुरू होगा और भद्राकाल होने की वजह से आप भद्राकाल में राखी नहीं बन सकते हैं, अगर आपको रक्षाबंधन का त्योहार मनाना है तो आपको 30 अगस्त 2023 के दिन ही रात्रि को 09:01 के बाद से कभी भी आप राखी का त्यौहार मना सकते हैं और भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकते हैं।

रक्षाबंधन के साथ उस दिन क्या है

इस दिन रक्षाबंधन के साथ पूर्णिमा तिथि भी है क्योंकि पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ साथ में ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी शुरू होता है और यह रक्षाबंधन का त्यौहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

राखी बांधने का शुभ समय

रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त 2023 को ही 10:58 से पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है और इसी समय से भद्राकाल भी शुरू हो रहा है जो कि रात्रि को 09:01 पर समाप्त होगा तो आपको अगर राखी बांधनी है तो आपको 30 अगस्त 2023 को रात्रि को 09:01 के बाद से ही बांधनी होगी, क्योंकि इसके पहले का पूरा समय भद्राकाल  का समय है और 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 से पहले कभी भी राखी बांध सकते हैं।

भद्रा काल क्या होता है

भद्राकाल एक ऐसा समय होता है जिस समय कोई भी शुभ कार्य अच्छे कार्य नहीं किए जाते हैं या किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं की जाती है और रक्षाबंधन एक पवित्र त्यौहार है जिसके कारण राखी बांधने का शुभ कार्य भद्राकाल में नहीं किया जाता है।

भद्रा काल का उदाहरण

भद्रा काल में राखी ना बांधने का एक बहुत बड़ा कारण है क्योंकि यही भद्राकाल के अंतर्गत रावण की बहन सूपनखा ने रावण को राखी बांधी थी जिससे कि रावण का सर्वनाश हो गया था‌।

भद्रा किसकी बहन है

भद्रा शनिदेव जी की बहन है।

क्या 30 अगस्त को 10:58 से पहले राखी बांध सकते हैं

कई सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि पूर्णिमा तिथि और रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त 2023 को है तो हम सुबह जल्दी राखी बांध लेंगे तो ऐसा नहीं है, क्योंकि 30 अगस्त 2023 को पूर्णिमा तिथि और रक्षाबंधन की जो शुरुआत हो रही है, वह सुबह 10:58 से हो रही है। अगर इसके पहले आप लोग राखी बांधते हैं तो वह रक्षाबंधन के त्यौहार के अंतर्गत वह समय नहीं आ रहा है और सुबह 10:58 के बाद से भद्रा काल शुरू हो रहा है, जिसके अंतर्गत कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, जिसके कारण आपको अपनी राखी का त्यौहार रात्रि को 09:01 के बाद ही मनाना होगा जो कि आप 31 अगस्त को सुबह 07:05 तक मना सकते हैं।

क्या 31 अगस्त को 07:05 के बाद राखी बांध सकते हैं

अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि हम 31 अगस्त 2023 को राखी बांध लेंगे तो यहां पर हम इसका जवाब आपको दे देते हैं कि 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 तक ही रक्षाबंधन का त्यौहार रहेगा। इसके बाद रक्षाबंधन की तिथि पूर्ण हो जाएगी इसीलिए आपको 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 से पहले ही राखी बांधने होगी।

अगर आपके मन में रक्षाबंधन से जुड़ा हुआ कोई सवाल है, जिसको लेकर आप बहुत चिंतित हैं तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Amavasya Kab Hai 22024 masik shivratri january 2024 date Pradosh Vrat 2024 January Kab Hai vinayak chaturthi 2024 in hindi Safla Ekadashi Kab Hai 2024