नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि श्रावण का महीना शुरू हो गया है और पंडित जी की भी श्रावण शिव महापुराण कथा चल रही है जिसमें पंडित जी ने अपनी श्रावण शिव महापुराण कथा के पहले ही दिन एक ऐसा उपाय बताया है जिस उपाय को करने से अगर आपकी किसी ने जमीन हड़प रखी है या आपकी प्रॉपर्टी पर किसी ने कब्जा करके रखा है तो वह सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
यह उपाय किस लिए करना है
अगर आपकी कोई जमीन है और किसी ने वह जमीन पर कब्जा करके रखा है या आपकी कोई प्रॉपर्टी है जिसे किसी और ने आपसे गलती से ले लिया है और अब वह आपको आपकी ही जगह या प्रॉपर्टी नहीं दे रहा है तो उस जगह के लिए आपको यह उपाय करना चाहिए।
यह उपाय कब करना है
पंडित जी ने श्रावण महीने में जो उपाय बताया है, यह सिर्फ और सिर्फ श्रावण के महीने में ही आपको करना होगा। इसके अलावा और कभी नहीं करना है।
यह उपाय की सामग्री कौनसी है
इस उपाय में आपको सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होगी। पहली बेलपत्र दूसरा कनेर का फूल
यह उपाय कब करना है
यह उपाय सावन के महीने में जब रविवार, सोमवार और मंगलवार पड़े। जब इन तीन दिनों में करना है और यह उपाय लगातार तीन दिन करना है।
यह उपाय किस समय करना है
यह उपाय आपको मुख्य रूप से सावन महीने के इन तीनों दिनों में सुबह के समय करना है पर किसी कारण सुबह उपाय ना करें तो आप शाम के समय भी यह उपाय तीनों दिनों में कर सकते हैं।
यह उपाय को करने की विधि
इस उपाय को करने की विधि कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले सावन के महीने में रविवार के दिन सुबह के समय आपको एक कनेर का फूल और एक बेलपत्र लेना है। इसे लेकर शिव जी के मंदिर जाना है। पहले अपनी पूजन अर्चना कर लेना है उसके बाद में यह उपाय करना है।
- पहले आप अपनी बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। उसके बाद में इस बेलपत्र के ऊपर एक कनेर का फूल चढ़ा दें और भगवान से अपनी वह जमीन या मकान के लिए प्रार्थना करें जिस पर किसी और ने कब्जा करके रखा है।
- अब आपको सोमवार के दिन पांच कनेर के फूल और एक बेलपत्र लेना है। इसे लेकर शिव जी के मंदिर जाना है पहले अपनी पूजा अर्चना कर लेना है उसके बाद में यह उपाय करना है।
- पहले आप एक बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ा दें। उसके बाद पांच कनेर के फूल एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ा दें और भगवान शिव जी से अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना कर लें।
- अब आपको मंगलवार के दिन तीन कनेर के फूल और एक बेलपत्र लेना है इसे लेकर शिव जी के मंदिर जाना है पहले अपनी पूजन अर्चना करना है उसके बाद में यह उपाय करना है।
- पहले आप एक बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाएं उसके बाद में तीन कनेर के फूल एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ाएं और भगवान शिव जी से अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना कर ले।
- अब आपका यह उपाय पूरा हो जाता है।
यह उपाय का फल कैसे मिलेगा
यह उपाय जब आप करेंगे तो इस उपाय को करने का फल आपको कुछ ही दिनों में मिलना शुरू हो जाएगा और वह व्यक्ति जिसने आपकी जमीन या प्रॉपर्टी पर कब्जा करके रखा है वह खुद आपको फोन करेगा या खुद आपके पास आएगा और खुद कहेगा कि आप अपनी जमीन या प्रॉपर्टी का हिस्सा ले लीजिए क्योंकि इस उपाय को करने के बाद उसके मन में अपने आप ही बेचैनी होने लगेगी और वह आपका हिस्सा खुद देकर जाएगा।
यह उपाय कितने दिन करना है
सावन के महीने में जब रविवार, सोमवार, मंगलवार एक साथ पड़े उन सभी दिनों में आपको यह उपाय करना है।
हमने आपको पंडित जी द्वारा बताए गए सावन के महीने में रविवार, सोमवार, मंगलवार के दिन करने वाला उपाय बता दिया है। बाकी आपको कोई भी परेशानी हो उपाय को करने में तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ओम नमः शिवाय