नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि सावन का महीना चल रहा है और इस सावन के महीने में आती है एक सावन महीने की शिवरात्रि, जिसका इंतजार लोग बहुत बेसब्री से करते हैं क्योंकि दोस्तों इस दिन पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले एक विशेष ऑनलाइन पूजन अभिषेक करते हैं जिसको करने के बाद आपके जीवन में आपको खुशियां प्राप्त होती हैं, आपके जीवन से दुख और परेशानियां दूर होती हैं, आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इसलिए इस ऑनलाइन पूजन अभिषेक का लोग पूरे साल भर से इंतजार करते हैं और इस दिन वह इस ऑनलाइन पूजन अभिषेक को भी करते हैं, इसी तरीके से दोस्तों इस बार 2024 के सावन महीने में जो सावन शिवरात्रि पढ़ने वाली है उस दिन भी यह ऑनलाइन पूजन अभिषेक पंडित जी करने वाले हैं जिसकी सारी जानकारी आप लोगों को आज इस लेख में मिल जाएगी।
सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने अपनी कथा में इस बात की जानकारी देदी है कि वह 2024 में भी इस सावन शिवरात्रि को ऑनलाइन पूजन अभिषेक करने वाले हैं। इसके साथ ही में उन्होंने इस पूजन में उपयोग होने वाली सामग्री के नाम भी बता दिए हैं।
2024 में सावन महीने की शिवरात्रि कब है
इस बार सावन महीने में पढ़ने वाली शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 के दिन पड़ रही है।
सावन महीने की शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजा कौन कराता है
सावन महीने की शिवरात्रि को ऑनलाइन पूजन अभिषेक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी करते हैं।
सावन महीने की शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजा कौन-कौन कर सकता है
सावन महीने की शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजन शिव जी के सभी भक्तगण कर सकते हैं।
सावन महीने की शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजा किस लिए की जाती है
सावन महीने की ऑनलाइन पूजा भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए की जाती है या आप अपनी किसी मनोकामना के लिए इस पूजन को कर सकते हैं या किसी दुख और परेशानी को दूर करने के लिए इस पूजन को कर सकते हैं।
सावन महीने की शिवरात्रि की पूजन सामग्री क्या है (Sawan Shivratri Puja Samagri Pradeep MIshra)
पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताए गए सावन महीने की शिवरात्रि की जो पूजन सामग्री है उसकी लिस्ट आपको नीचे दी गई है।
- एक लोटा जल
- 21 गेहूं के दाने
- पांच कमलगट्टे
- 108 चावल के दाने (आखें या साबूत)
- 21 काली मिर्च
- एक चुटकी काली तिल
- एक धतूरा
- 7 बेलपत्र
- 7 शमीपत्र
- 7 लाल फूल (गुलाब का फूल)
- 7 सफेद फूल (पूजन के लिए)
- दूध, दही, घी, शहद, शक्कर
- इत्र
- गंगाजल
- 3 गोल सुपारी
- रोली
- मौली (हाथ में बांधने वाला लाल धागा)
- अभीर
- गुलाल
- पीला चंदन
- लाल चंदन
- कपूर
- 2 दीपक (1 जलाकर रखने के लिए और 1 आरती के लिए)
- लौंग
- इलायची
- 3 पान के पत्ते
- 5 फल
- मिठाई (विशेष रूप से घर पर बनी हुई)
- धूपबत्ती या अगरबत्ती
- पार्थिव शिवलिंग (मिट्टी से बना हुआ)
यह पूजन सामग्री सावन शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजन अभिषेक के लिए पंडित जी ने बताई है इसको आपको पहले ही तैयार करके रखना पड़ेगा। अगर आप लोग भी सावन शिवरात्रि की पूजन को करने वाले हैं।
सावन शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजा कितने बजे से होगी
सावन शिवरात्रि की ऑनलाइन पूजा 2 अगस्त को शाम 7:00 बजे से शुरू होकर रात 8:00 तक होगी।
सावन शिवरात्रि की पूजन विधि क्या है (Sawan Shivratri Puja Vidhi Pradeep Mishra)
सावन शिवरात्रि की पूजा विधि पंडित जी पहले नहीं बताते हैं क्योंकि यह ऑनलाइन पूजन अभिषेक पंडित जी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाते हैं और आस्था चैनल पर भी यह पूजन अभिषेक लाइव चलता है जिसका लाभ लाखों करोड़ों लोग अपने घर पर बैठ कर लेते हैं।
सावन शिवरात्रि की पूजा में किसी ब्राह्मण को बुलाना जरूरी है
सावन शिवरात्रि किस पूजा में अगर आपका मन किसी ब्राह्मण जन को बुलाने का है तो आप उन्हें बुलाकर उनके साथ भी है पूजन कर सकते हैं पर अगर कोई ब्राह्मण नहीं है तो आप पंडित जी जैसा लाइव बताते जाएं, वैसे आपको यह पूजन करते जाना है, मतलब बिना ब्रह्माणजन के भी आप यह पूजन कर सकते हैं।
इसी तरीके से दोस्तों जो भी भक्तगण जहां पर भी रहते हो वह अपने घर पर रहकर ही इस ऑनलाइन पूजन अभिषेक को कर सकते हैं।
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं