नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि सावन का महीना शुरू होने वाला है और सावन के महीने में सबसे विशेष सावन सोमवार होते हैं और ज्यादातर लोग सावन सोमवार के व्रत भी रखते हैं और इस दिन विशेष पूजन अर्चना भी करते हैं तो हम आप लोगों को सावन सोमवार के दिन किए जाने वाली पूजा विधि और कुछ विशेष नियमों के बारे में बताएंगे जो आप लोगों को विशेष रूप से सावन सोमवार के दिन ध्यान रखना चाहिए।
सावन सोमवार व्रत के नियम
सावन सोमवार का व्रत रखने वाले नियमों का पालन जरूर करें।
- सावन सोमवार के दिन व्रत रखने वालों को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए।
- इसके बाद आपको अपने घर में भगवानों को स्नान कर उनकी पूजन अर्चना करनी चाहिए।
- अब आप लोगों को अपने ही घर के पास में शिव जी के मंदिर भी जाना चाहिए जहां आपको एक लोटा या दो लोटा जल और पूजन सामग्री ले जाकर पूजन करना चाहिए।
- सावन सोमवार के दिन आप लोगों को शिवलिंग का जल से अभिषेक जरूर करना चाहिए।
- सावन सोमवार व्रत की पूजा में आपको शिवजी की प्रिय बेलपत्र, शमीपत्र, धतूरा जैसी जरूरी चीज शिवजी पर जरूर चढ़ानी चाहिए।
- सावन सोमवार का व्रत आपको पूरी शुद्धता के साथ में रखना चाहिए।
- सावन सोमवार के व्रत में आप लोगों को दिन की समय सोना नहीं चाहिए।
- सावन सोमवार के व्रत रखने वाले को किसी की निंदा या किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।
- सावन सोमवार के व्रत में आप चाहे तो पूरे दिन का व्रत रह सकते हैं अन्यथा एक समय भोजन करके भी आप इस व्रत को धारण कर सकते हैं।
- सावन सोमवार के व्रत में आप लोगों को शाम के समय भी अपने घर के मंदिर में विशेष पूजन रचना करनी चाहिए और भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर दीया बाती अवश्य लगानी चाहिए।
- सावन सोमवार के व्रत में आपको व्रत कथा भी जरूर सुननी चाहिए इससे आपको आपके व्रत का पूर्ण फल मिलता है।
- सावन सोमवार के व्रत रखने वाले सभी लोगों को दान पुण्य जरूर करना चाहिए इससे भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।
सावन सोमवार व्रत ना रखने वालों के लिए नियम
जितने भी लोग सावन सोमवार के व्रत नहीं रखते हैं उनको भी कुछ नियमों का विशेष रूप से पालन जरूर करना चाहिए।
- सावन सोमवार के दिन आप लोगों को तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।
- इस दिन लहसुन, प्याज का सेवन भी आपको नहीं करना चाहिए
- सावन सोमवार में पूर्ण रूप से सात्विक भोजन ही आपको ग्रहण करना चाहिए।
- सावन सोमवार का आप व्रत रखें या ना रखें पर इस दिन शिव मंदिर में जाकर शिवजी पर जल जरुर चढ़ाएं और उनकी पूजन अर्चना करें।
- सावन सोमवार में आपको किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए, किसी का मजाक या किसी की बुराई भी नहीं करना चाहिए।
सावन सोमवार के व्रत में क्या खाना चाहिए
- अगर आप लोग भी सावन सोमवार का व्रत रखते हैं तो आप फलों में केला, सेब, पपीता और जितने भी मौसमी फल हैं वह सब खा सकते हैं।
- इसके अलावा अनार, नारियल पानी और दूध वगैरा भी पी सकते हैं।
- अगर आप लोग व्रत रखे हैं तो आप एक समय पर साबूदाने की खिचड़ी या साबूदाने की खीर का सेवन भी कर सकते हैं।
- सावन सोमवार व्रत में फलहार के समय आपको सिर्फ सेंधा नमक का ही प्रयोग करना है।
- इसके अलावा सिंघाड़े या कुट्टू के आटे से बनी पूरी या सामग्री भी व्रत में खा सकते हैं।
सावन सोमवार व्रत करने से क्या होता है
सावन सोमवार के व्रत करने से हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और हमारी दुख और परेशानियां भी दूर होती हैं क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में ही देवी पार्वती जी ने तपस्या की थी और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था और ऐसी भी मान्यता है कि सावन के महीने में शिव पूजन और जल अभिषेक करने से मनचाहा वर पाने की कामना भी पूर्ण होती है और मनोकामना भी पूर्ण होती है।
हमने यह नियम विशेष रूप से आपको सावन सोमवार के लिए बताएं हैं पर अगर आप इन सभी नियमों का पूरे सावन के महीने में पालन करेंगे तो भगवान शिव जी आपसे हमेशा प्रसन्न रहेंगे।
अगर अभी भी आपके मन में सावन सोमवार के व्रत से जुड़े हुए कोई भी प्रश्न है तो उन्हें आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ओम नमः शिवाय