नमस्कार दोस्तों, अगर आप लोग भी बागेश्वर धाम सरकार जी के भक्त हैं तो आप लोगों को भी यह टेंशन जरूर होगी कि क्या बागेश्वर धाम सरकार जी के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शादी होने वाली हैं क्योंकि दोस्तों अभी एक बहन अपने सर पर कलश यात्रा लेकर निकल चुकी है जो कि बागेश्वर धाम सरकार जी के यहां पर पहुंचने वाली हैं, तो क्या है पूरी सच्चाई, पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली हैं।
यह संपूर्ण जानकारी जो हम आपको पूरा विश्लेषण करने के बाद ही बता रहे हैं।
आपकी सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल जाएंगे।
शिवरंजनी तिवारी कौन हैं
शिवरंजनी तिवारी एक एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा हैं जो कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बिलॉन्ग करती है पर अभी इनका पूरा परिवार हरिद्वार में रहता हैं।
शिवरंजनी तिवारी इतनी चर्चा में क्यों हैं
शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री हरिद्वार से गंगा कलश लेकर बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा कर रही हैं इस कारण वह धीरे-धीरे करके चर्चा में आ गई हैं। इसका एक बहुत बड़ा मुख्य कारण यह भी है कि वह अपनी एक मनोकामना लेकर बागेश्वर धाम आ रही हैं जो मनोकामना अभी उन्होंने किसी को नहीं बताई है पर उनके भाव और उनके इशारों से यह समझ आ रहा है कि वह अपने विवाह का प्रस्ताव लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास जा रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी क्या करती हैं
शिवरंजनी तिवारी भागवत कथाएं करती हैं, भजन संध्या करती हैं, वह 4 साल की उम्र से ही आध्यात्म में भगवान की शरण में जा चुकी थी और तभी से भगवान के प्रति उनका इतना विश्वास है। अभी शिवरंजनी तिवारी एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई भी कर रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी के घर में कौन-कौन हैं
शिवरंजनी तिवारी के घर में उनका छोटा भाई, माताजी और पिताजी रहते हैं। इनके घर में सभी भगवान बालाजी की भक्ति से जुड़े हुए हैं।
शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम सरकार को कब से जानती हैं
शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम सरकार जी को 2021 से जानती हैं उनको फॉलो कर रही हैं। वह भगवान बालाजी हनुमान जी की परम भक्त हैं।
शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम कब आई थीं
शिवरंजनी तिवारी पहली बार बागेश्वर धाम सरकार जी के दर्शन करने के लिए आ रही हैं जो कि अपनी एक मनोकामना के साथ में गंगा कलश लेकर आ रही हैं। इनकी घर से इनके माता-पिता पहले बागेश्वर धाम सरकार जी के दर्शन करने आ चुके हैं और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से भी मिल चुके हैं। यह कहना शिवरंजनी जी का हैं।
शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम क्यों जा रही हैं
शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम सरकार बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रही हैं। जिसमें वह गंगोत्री धाम से गंगा कलश लेकर बागेश्वर धाम तक के लिए पैदल यात्रा करके आ रही हैं। जिसमें वह अपनी एक मनोकामना को लेकर आ रही हैं उन्होंने अभी अपनी वह मनोकामना नहीं बताई है जिसके लिए वह इतने दूर से कलश यात्रा लेकर बागेश्वर धाम आ रही हैं पर उनसे किए गए प्रश्नों में उनके जो उत्तर निकल कर आए हैं उससे ऐसा लग रहा है जैसे कि वह बागेश्वर धाम सरकार जी के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के लिए शादी का प्रस्ताव लेकर जा रही हैं।
ऐसा कहना न्यूज़ वालों का है और जो बागेश्वर धाम सरकार जी के भक्त हैं कुछ उनका कहना हैं। यह बातें अभी बिल्कुल स्पष्ट नहीं हैं कि शिवरंजनी तिवारी अपनी शादी के लिए बागेश्वर धाम जा रही है या किसी और मनोकामना के लिए बागेश्वर धाम जा रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी का परिवार कौनसे संत से जुड़ा हैं
शिवरंजनी तिवारी का परिवार जगतगुरु शंकराचार्य जी से जुड़ा हुआ हैं। शिवरंजनी तिवारी जी के पिता रिश्ते में जगद्गुरु शंकराचार्य जी के भतीजे लगते हैं। यह भी एक कारण हैं जिसकी वजह से लोग समझ रहे हैं कि शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम सरकार के लिए विवाह का प्रस्ताव लेकर आ रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी कौनसी जगह से बागेश्वर धाम आ रही हैं
शिवरंजनी तिवारी हरिद्वार गंगोत्री धाम से गंगा कलश लेकर बागेश्वर धाम आ रही है जो कि कुल 1300 किलोमीटर का रास्ता हैं इसमें यह तेरा 1300 किलोमीटर का रास्ता पैदल यात्रा करके कर रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी प्राणनाथ क्यों बोल रही हैं
कई सारे लोग शिवरंजनी के प्राणनाथ बोलने के ऊपर से यह समझ रहे हैं कि वह गुरुदेव को अपना प्राणनाथ मान रही हैं। मतलब उनसे विवाह करने के लिए आ रही हैं पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। एक भक्त भी बागेश्वर धाम सरकार जिसे प्राणनाथ बोल सकता है क्योंकि जो भगवान बालाजी लोगों की इतनी रक्षा करते हैं, लोगों के जीवन से दुख और समस्याओं को दूर करते हैं, लोगों की जान बचाते हैं तो वह बहुत बड़े प्राणनाथ ही हुए। जिस वजह से कोई भी बालाजी का भक्त बालाजी से या बागेश्वर धाम सरकार जी से यह कह सकता है कि आप हमारे प्राणनाथ हैं।
इसमें शिवरंजनी अपने किस भाव से प्राणनाथ कह रही हैं यह वही जानती है इसमें हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं पर एक भक्त भी अपने भगवान से प्राणनाथ बोलता हैं।
ऐसा भी हो सकता है कि शिवरंजनी के प्राणों की रक्षा बालाजी ने की हो, इसीलिए वह उन्हें प्राणनाथ बोल रही हो।
शिवरंजनी गुरुदेव बागेश्वर धाम के पीछे क्यों पड़ी हैं
कई सारे लोग इस बात को भी कह रहे हैं कि शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के पीछे पड़ी हुई हैं। ऐसा सब इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी कुछ दिनों से शिवरंजनी तिवारी मीडिया में अपने इंटरव्यूज दे रही हैं और बार-बार बागेश्वर धाम सरकार जी के गुरुदेव के बारे में कह रही हैं।
एक तरीके से अभी हम यह कह सकते हैं कि शिवरंजनी तिवारी गुरुदेव के सच में पीछे पड़ी हुई है क्योंकि वह गुरुदेव का इतना नाम ले रही हैं, बार बार मीडिया के सामने इंटरव्यू दे रही हैं बल्कि उनको ऐसा नहीं करना चाहिए।
शिवरंजनी तिवारी ऐसा प्रचार करके क्या सही कर रही हैं
शिवरंजनी तिवारी अगर अपनी किसी मनोकामना को लेकर बागेश्वर धाम जा रहीं हैं तो उन्हें अपनी इस मनोकामना का ऐसे प्रचार-प्रसार नहीं करना चाहिए क्योंकि एक भक्त कभी भी दिखावा नहीं करता है वह किसी को अपनी भक्ति दिखाता नहीं हैं।
शिवरंजनी तिवारी हर कदम पर सबको यह दिखा रही है कि वह कलश यात्रा लेकर बागेश्वर धाम आ रही हैं। मीडिया को बार-बार इंटरव्यू देकर वह लोगों के मन में संशय पैदा कर रही हैं।
बागेश्वर धाम सरकर शिवरंजनी तिवारी से मिलेंगे
बागेश्वर धाम सरकार अभी कुछ दिनों के लिए एकांतवास में जा रहे हैं मतलब जिस स्थान पर उनके पास ज्यादा लोगों से मिलने नहीं आ सकते हैं। वह अपने लिए कुछ समय निकालना चाहते हैं। शिवरंजनी तिवारी उसी समय बागेश्वर धाम आ रही है जिसमें गुरुदेव एकांतवास में जा रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी के मुताबिक वह बागेश्वर धाम 16 जून 2023 को पहुंचे कि जिस समय गुरुदेव एकांतवास में जा चुकी होंगे।
शिवरंजनी कहती है कि वह गुरुदेव से जरूर मिलेगी। भले ही उसे इंतजार ही क्यों ना करना पड़े।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शादी शिवरंजनी से होगी
शिवरंजनी तिवारी ने यह बात खुद कही है कि मैंने किसी भी मीडिया के सामने यह बात बिल्कुल नहीं कही है कि मैं बागेश्वर धाम शादी या विवाह के लिए जा रही हूं। उन्होंने बस यह कहा है कि मैं अपनी किसी एक मनोकामना के लिए बागेश्वर धाम कलश लेकर जा रही हूं जो मनोकामना बालाजी जानते हैं और कोई नहीं जानता हैं।
सबसे बड़ी बात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी सभी स्त्रियों को बहनों के समान मानते हैं और हो सकता है कि शिवरंजनी तिवारी जी से भी वह बहन का संबोधन करते हुए ही बात करें।
अभी यह भी पक्का नहीं है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी शिवरंजनी तिवारी से मिले या नहीं क्योंकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बहुत व्यस्त रहते हैं।
शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम कब पहुंचेगी
शिवरंजनी तिवारी के अनुसार वह बागेश्वर धाम 16 जून 2023 को पहुंच जाएंगी। जिस समय गुरुदेव एकांतवास में जा रहे हैं।
पहले भी ऐसा कुछ हुआ हैं
मीडिया के माध्यम से और लोगों के गलत वीडियो साझा करने की वजह से गलत खबरें लोगों के बीच में आ जाती हैं। अभी शिवरंजनी खुद अपने बारे में प्रचार-प्रसार कर रही है जिसकी वजह लोगों के बीच में गलत भावना उत्पन्न हो रहा हैं।
पहले भी कथावाचक जया किशोरी जी के साथ में मीडिया ने और लोगों ने उनके बारे में गलत खबरें फैला दी थी। जैसे कि जया किशोरी जी और पंडित वीरद्र कृष्ण शास्त्री जी का विवाह हो रहा हैं पर जब पूरी बात सामने आई तो यह बात बागेश्वर धाम सरकार जी ने खुद कही थी कि हम उनको अपनी बहन की तरह मानते हैं और जया किशोरी जी का कहना है कि उनको इस बारे में कुछ भी नहीं पता हैं वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिली भी नहीं है तो शादी तो फिर दूर की बात हैं।
जया किशोरी जी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से बड़ी है तो शादी का यहां पर कोई सवाल ही नहीं उठता हैं।
ऐसा ही कुछ शिवरंजनी तिवारी के साथ में भी होने वाला हैं अगर वह अपने विवाह की मनोकामना लेकर बागेश्वर धाम जा रही हैं।
हम किसको सपोर्ट करते हैं
सबसे पहली बात हम बागेश्वर धाम सरकार जी के भक्त हैं। हमें आशा है कि आप सभी बागेश्वर धाम सरकार जी के भक्त हैं। शिवरंजनी तिवारी जिस तरीके से प्रचार-प्रसार करके पाकिस्तान आ रही हैं वह एक तरीके से गलत हैं।
बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए पहले भी लोग अपनी मनोकामना को लेते हुए पैदल चलकर आए हैं रोड़ पर लेटेते हुए आए हैं और अलग-अलग क्रियाओं करते हुए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। ताकि वह भगवान बालाजी को प्रसन्न कर सके। तो आप मान सकते हैं कि शिवरंजनी जी भी बागेश्वर धाम सरकार जी के दर्शन करने के लिए आ रही हैं और उनके मन में क्या चल रहा है वह हमें भी नहीं पता है वह जब भी पता चलेगा जब वह बागेश्वर धाम पहुंचेंगी।
हम शिवरंजनी जी का इसलिए आदर और सम्मान कर रहे हैं क्योंकि वह गंगोत्री धाम से गंगा कलश लेकर आ रही हैं और वह भी पैदल यात्रा करते हुए आ रही हैं। अगर वह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से अपनी शादी विवाह की भावना लेकर आ रही है तो यह बात गलत हैं।
आपका इस बारे में क्या कहना है हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताएं।
अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार जी के भक्त हैं तो कमेंट में जाए बागेश्वर धाम जरूर लिखें।
धन्यवाद
“जय बागेश्वर धाम सरकार”