पान के पत्ते को किस तरह खाया जाता है। गलती ना करें वरना पछताना पड़ेगा।
पान के पत्ते में कामदेव का वास होता है और इस पान के पत्ते को दरिद्रता देवी ने आगे और पीछे से झूठा कर लिया था।
जब भी आप पान खाए तो उसके आगे और उसके पीछे का थोड़ा-थोड़ा भाग काटकर बीच का जो पान रहेगा उसे ही आप खाएं।
पान के साथ में आप सुपारी शॉफ लोंग आदि खा सकते हैं।
इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ भी साझा कर सकते हैं।